संस्थाएं
जैन विद्या परीक्षा का आयोजन
साध्वी पुण्ययशा जी ठाणा 4 के सान्निध्य में जैन विद्या परीक्षा का सफल आयोजन तेरापंथ भवन में किया गया। परीक्षा का शुभारंभ साध्वीश्री के मंगलपाठ एवं नवकार मंत्र से हुआ। इस अवसर पर स्थानीय सभा एवं ट्रस्ट अध्यक्ष राकेश छाजेड़, उपाध्यक्ष राजेश छाजेड़, तेयुप अध्यक्ष विक्रम मेहर, मनोज डागा, साउथ कर्नाटक प्रभारी कंचन छाजेड़, तेममं की अध्यक्ष मंजु बोथरा तथा बुधमल बैंगानी उपस्थित थे। सभी की उपस्थिति में प्रश्नपत्र खोले गए। केंद्र व्यवस्थापिका सीमा छाजेड़ के साथ सहकेंद्र व्यवस्थापिकाएँ संगीता डागा, शारदा बैद, सीमा दक, आशा लोढ़ा एवं दीपिका देरासरिया की उपस्थिति रही। ज्ञानशाला संयोजिका नीतू बाफना और पूर्वी सुराणा का विशेष सहयोग रहा। केंद्र निरीक्षक का दायित्व साउथ कर्नाटक प्रभारी कंचन छाजेड़ एवं आंचलिक संयोजिका पिंकी टेबा ने निभाया। जैन विद्या के भाग 1 से लेकर 9 तक की परीक्षा में लगभग 65 विद्यार्थियों ने भाग लिया। परीक्षा का आयोजन पूर्ण अनुशासन, श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ।