संस्थाएं
तप अभिनंदन समारोह
तेरापंथ महिला मंडल साउथ दिल्ली द्वारा 'शासनश्री' साध्वी संघमित्रा जी के सान्निध्य में तप अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मंगल शुरुआत रजनी बाफना के मधुर संगान से हुई। 'शासनश्री' साध्वी संघमित्रा जी ने अपने उद्बोधन के माध्यम से तपस्या के महत्व को उजागर किया और समस्त तपस्वियों के तप की अनुमोदना की। तपस्वी भाई हनुमान सेठिया ने 34 दिन की तपस्या का प्रत्याख्यान किया। इसके अतिरिक्त संदीप संचेती ने 12 दिन, सृष्टि बैद, प्रतिभा संचेती और सीमा दुगड़ ने 9 दिन, अवनीश जैन, सुरभि बोथरा, प्रीति मुकीम और मुकीम जी ने 8 दिन तथा नीलिमा गोयल ने 9 आयंबिल का तप किया। सभी तपस्वियों का महिला मंडल द्वारा साहित्य के माध्यम से सम्मान किया गया। इस अवसर पर साध्वी शीलप्रभाजी, साध्वी समाधिप्रभाजी, साध्वी ओजस्वीप्रभाजी, श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा के अध्यक्ष सुखराज सेठिया, ABTMM से दिल्ली प्रभारी सुनीता जैन, निवर्तमान अध्यक्ष शिल्पा बैद, पूर्वी दिल्ली महिला मंडल की अध्यक्ष मंगला कुंडलिया, संजय चौरडिया, गोविंद बाफना, अजय बोथरा, आदित्य दुगड़ आदि ने अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का कुशल संचालन साध्वी सूरजप्रभा जी और मंत्री संगीता दुगड़ ने किया।