संस्थाएं
223वाँ आचार्य श्री भिक्षु चरमोत्सव के उपलक्ष्य में विविध आयोजन
अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देश अनुसार तेरापंथ महिला मंडल नवरंगपुर द्वारा आचार्य भिक्षु की जन्म त्रिशताब्दी वर्ष एवं 223वें चरमोत्सव के अवसर पर 24 घंटे का अखंड जाप आयोजित किया गया। जिसमें समाज के भाई-बहनों और ज्ञानशाला के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। श्रावक-श्राविकाओं ने उपवास, मौन, एकासन, पौषध, रात्रि भोजन त्याग एवं द्रव्य की सीमा का पालन कर अपनी साधना को गहराई दी। बॉबी जैन, बिंदिया जैन ने भिक्षु अष्टकम, भिक्षु आरती, विघ्न हरण और उदघोष के साथ कार्यक्रम संपन्न किया।