223वाँ आचार्य श्री भिक्षु चरमोत्सव के उपलक्ष्य में विविध आयोजन

संस्थाएं

कुर्ला

223वाँ आचार्य श्री भिक्षु चरमोत्सव के उपलक्ष्य में विविध आयोजन

तेरापंथ समाज कुर्ला द्वारा आचार्य श्री भिक्षु के 223वें चरमोत्सव के उपलक्ष्य में धम्म जागरण कार्यक्रम का आयोजन तेरापंथ भवन, कुर्ला में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र से किया गया तथा मंगलाचरण तेरापंथ महिला मंडल द्वारा किया गया। विशेष प्रस्तुति गायिका सुधा कोठारी ने दी, जिनकी मधुर वाणी ने वातावरण को भावभरा बना दिया। इसके पश्चात स्वामीजी के भजनों का श्रवण कर सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय हो उठा और सभी ने अपने आराध्य भिक्षु स्वामी के प्रति श्रद्धाभाव अर्पित किया। कार्यक्रम में तेरापंथ समाज कुर्ला के तपस्वियों की विशेष उपस्थिति रही, जिनके तप की अनुमोदना की गई। तेरापंथ युवक परिषद द्वारा सभी तपस्वियों का मोमेंटो देकर सम्मान किया गया तथा गायिका सुधा कोठारी का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर तेरापंथ सभा अध्यक्ष ललित डांगरा, तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष सुरेश हिंगड़, मंत्री राजेश सियाल, तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष शोभा मादरेचा, मंत्री पूजा राठौड़ सहित तेरापंथ सभा, तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ महिला मंडल एवं ज्ञानशाला के बच्चों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का कुशल संचालन जितेन्द्र मादरेचा ने किया।