संस्थाएं
223वाँ आचार्य श्री भिक्षु चरमोत्सव के उपलक्ष्य में विविध आयोजन
भिक्षु चरमोत्सव के उपलक्ष्य पर तेरापंथ युवक परिषद तिरुप्पुर द्वारा एक भव्य और भावपूर्ण कार्यक्रम श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ भवन में आयोजित किया गया। मीडिया प्रभारी क्षितिज बरडिया ने बताया कि कार्यक्रम की मंगल शुरुआत नमस्कार महामंत्रोच्चारण और भिक्षु अष्टकम द्वारा ज्ञानशाला ज्ञानार्थी तितिक्षा बरड़िया ने की। भादुड़ी तेरस के अवसर पर कार्यक्रम में उपाध्यक्ष प्रथम जयसिंह कोठारी ने सभी का स्वागत किया और संयोजक मनजीत बरड़िया ने संयोजकीय वक्तव्य प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम को तीन चरणों में विभाजित किया गया। पहले चरण में स्थानीय महिला मंडल द्वारा एक सुंदर गीतिका प्रस्तुत की गई। ज्ञानशाला के बच्चों ने भिक्षु स्वामी के जीवन की कुछ घटनाओं को नाटिका के माध्यम से प्रस्तुत किया, जिसमें संजू दुगड़, प्रीति भंडारी और माया दुगड़ का सराहनीय सहयोग रहा। इसके अलावा 11 अन्य प्रस्तुतियों ने भी कार्यक्रम को भावपूर्ण बनाया। द्वितीय चरण में बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें प्रतिभागियों ने आचार्य श्री भिक्षु की पेंटिंग बनाई। इस प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। तीसरे चरण में कार्यक्रम का समापन भजन संध्या से हुआ। इसमें सोनू डागा, दिलीप शामसुखा और परिषद के सभी युवकों ने अपनी मधुर आवाज़ों से श्रद्धा और भक्ति के साथ स्वामी जी को भावांजलि अर्पित की। संचालन अभातेयुप कार्यकारिणी सदस्य सोनू डागा एवं आभार मंत्री रोहित डागा ने व्यक्त किया।