संस्थाएं
सामूहिक आयंबिल का आयोजन
घाटकोपर। तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में तथा ‘शासनश्री’ साध्वी कंचनप्रभा जी एवं ‘शासनश्री’ साध्वी मंजुरेखा जी के सान्निध्य में 101 आयंबिल का उत्साहपूर्वक आयोजन हुआ। सभी श्रावक-श्राविकाओं के चेहरों पर तप-जप का अलग ही उत्साह था। ‘शासनश्री’ साध्वी कंचनप्रभा जी ने कहा कि महिला मंडल की अध्यक्ष मंजु बड़ाला एवं मंत्री नीतू डांगी का श्रम बोल रहा है। पूरी कोर कमेटी के सहयोग से आयंबिल का आयोजन अत्यंत सफल रहा। ‘शासनश्री’ साध्वी मंजुरेखा जी ने कहा कि जहां तप है, वहां आनंद है।