जैन विद्या कार्यशाला में पुरस्कार वितरण समारोह

संस्थाएं

जैन विद्या कार्यशाला में पुरस्कार वितरण समारोह

बालोतरा
साध्वी मंजुयशा जी के सान्‍निध्य में समण संस्कृति संकाय और अभातेयुप के तत्त्वावधान में आयोजित जैन विद्या कार्यशाला के पुरस्कार वितरण किए गए। साध्वी मंजुयशा जी ने कहा कि बालोतरा श्रद्धावान और भक्‍तिपूर्ण क्षेत्र है, यहाँ के लोगों में धर्म और संघ के प्रति अटूट आस्था है। जैन विद्या कार्यशाला के क्षेत्र में तेयुप बालोतरा पूरे भारतवर्ष में सदैव प्रथम स्थान पर रहा हैं, यह बालोतरा परिषद के लिए अत्यंत गौरव की बात है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि निवर्तमान अभातेयुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप कोठारी ने सभी संभागियों को बधाई देते हुए इसी तरह मेहनत करने की प्रेरणा दी। तेयुप अध्यक्ष संदीप ओस्तवाल ने स्वागत वक्‍तव्य दिया और कार्यशाला के प्रायोजक पवन कुमार, प्रवीण कुमार व मोहित कुमार सालेचा (जेठानी) परिवार के प्रति आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन और आभार तेयुप मंत्री नवीन सालेचा ने किया। इस अवसर पर तेरापंथ सभा मंत्री महेंद्र बैद, सिवांची-मालाणी संस्थान मंत्री ललित श्रीश्रीमाल, अभातेयुप कार्यसमिति सदस्य संजय वैदमूथा सहित कई संस्थाओं के पदाधिकारीगण एवं सदस्यों की उपस्थिति रही। इस अवसर पर लगभग 225 संभागियों को सम्मानित किया गया।