संस्थाएं
जैन विद्या परीक्षा का आयोजन
हैदराबाद। समण संस्कृति संकाय लाडनूं द्वारा संचालित एवं तेरापंथ सभा सिकंदराबाद के तत्वावधान में जैन विद्या परीक्षा हैदराबाद केन्द्र में तेरापंथ भवन डी.वी. कॉलोनी सिकंदराबाद में केंद्र व्यवस्थापिका हेमा मालू की देखरेख में भाग 5 से 7 ऑनलाइन व भाग 8 एवं 9 का ऑफलाइन सफल आयोजन सम्पन्न हुआ। साध्वी डॉक्टर गवेषणाश्री जी आदि ठाणा ने नमस्कार महामंत्र पाठ का श्रवण कराया और सभी परीक्षार्थीगण को प्रामाणिकता के साथ परीक्षा देने प्रेरणा दी। उपस्थित संस्थाओं के पदाधिकारीयों के समक्ष परीक्षा प्रारम्भ होने के 15 मिनट पूर्व प्रश्न पत्र का लिफाफा खोला गया।
परीक्षा से पूर्व रीटा सुराणा ने परीक्षार्थियों को कायोत्सर्ग कराया और सभी परीक्षार्थीयों को शांत मन से परीक्षा देने की प्रेरणा दी। केन्द्र व्यवस्थापिका हेमा मालू, तेलंगाना आंध्र प्रदेश के जैन विद्या प्रभारी एवं निरीक्षक पदमचंद दुगड़, तेलंगाना की आंचलिक संयोजिका संगीता गोलछा एवं केंद्र द्वारा नियुक्त सभी निरीक्षकों ने परीक्षा में निरीक्षण किया। कुल 60 परीक्षार्थी परीक्षा में संभागी बने।