अभिनंदन समारोह उत्साह और उमंग के साथ संपन्न

संस्थाएं

गुड़ियातम।

अभिनंदन समारोह उत्साह और उमंग के साथ संपन्न

मुनि रश्मिकुमार जी के सान्निध्य में दीक्षार्थी हनुमानमल दुगड़ का मंगल भावना समारोह उत्साह और उमंग के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजनों, महिला मंडल, युवक परिषद एवं विभिन्न संघ–संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने उपस्थित होकर दीक्षार्थी को हार्दिक शुभकामनाएं अर्पित कीं। इसी क्रम में तपस्विनी बहन अनीता आच्छा की 31 उपवास की तपस्या के अभिनंदन का कार्यक्रम भी हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। उनके कठिन तप और साधना की सराहना करते हुए समाजजनों ने उन्हें सम्मानित किया तथा उनके तपोबल को समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया। महिला मंडल ने भावगर्भित गीतिका प्रस्तुत की, वहीं युवक परिषद की ओर से अभिनंदन पत्र एवं साहित्य भेंट किया गया। मुनि रश्मिकुमार जी एवं मुनि प्रियांशुकुमार जी ने अपने वक्तव्यों में तप, त्याग और संयममय जीवन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आत्मिक शुद्धि और आंतरिक आनंद का मार्ग केवल साधना और संयम से ही संभव है।