बारह व्रत कार्यशाला सानंद सम्पन्न

संस्थाएं

गाँधीनगर, दिल्ली।

बारह व्रत कार्यशाला सानंद सम्पन्न

तेरापंथ युवक परिषद् गाँधीनगर-दिल्ली द्वारा बारह व्रत कार्यशाला का आयोजन तेरापंथ भवन, विकास मंच, कृष्णानगर, दिल्ली में बड़े उत्साह के साथ किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र के सामूहिक उच्चारण के साथ हुआ। उपासक मनीष छलाणी ने इस कार्यशाला में धर्म, संयम और आत्मिक शुद्धि से जुड़े बारह व्रतों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि व्रत दीक्षा का अर्थ है — असंयम से संयम की ओर प्रस्थान। साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि दैनिक जीवन में जैन सिद्धांतों का पालन करने में बारह व्रत अत्यंत सहायक हैं।
उपासक मनीष छलाणी ने उपस्थित श्रावक-श्राविका समाज को बारहवर्ती श्रावक बनने हेतु प्रेरित किया। तेयुप गाँधीनगर-दिल्ली ने 108 बारहवर्ती श्रावक बनाने का संकल्प व्यक्त किया। इस अवसर पर दिल्ली सभा मंत्री व परामर्शक कमल गांधी, गाँधीनगर सभा अध्यक्ष निर्मल छलाणी, मंत्री बजरंग कुंडलिया व उनकी टीम, पूर्वी दिल्ली महिला मंडल, तेयुप संस्थापक अध्यक्ष अशोक सिंघी, तेयुप अध्यक्ष क्रांति बरड़िया, पदाधिकारीगण, युवा, किशोर साथी तथा कन्या मंडल की उपस्थिति रही। कार्यशाला का कुशल मंच संचालन मंत्री प्रकाश सुराणा ने किया तथा आभार ज्ञापन कार्यशाला संयोजक अरिहंत बैद ने किया।