संस्थाएं
नि:शुल्क रोग परामर्श शिविर का आयोजन
तेरापंथ युवक परिषद, राजाजीनगर द्वारा संचालित आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर, श्रीरामपुरम के तत्वावधान में मानव सेवा के तहत मदारिया जैन ओसवाल साजनान समाज स्नेह मिलन के अवसर पर, प्रिंसेस श्राइन, पैलेस ग्राउंड में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की शुरुआत सामूहिक नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से हुई। इस अवसर पर मधुमेह, रक्तचाप, दंत परीक्षण एवं त्वचा संबंधी रोगों के लिए परामर्श सेवाएं प्रदान की गईं। ग्लूकोमीटर के माध्यम से रैंडम ब्लड शुगर और रक्तचाप की जांच की गई, जिसमें कुल 153 सदस्यों की जांच हुई।
त्वचा विशेषज्ञ डॉ. सुनील कुमार ने त्वचा रोगों का परामर्श प्रदान करते हुए 7 सदस्यों का परीक्षण किया, वहीं दंत विभाग के सहयोग से 63 सदस्यों का दंत परीक्षण एवं उपचार किया गया। कुल मिलाकर 216 लोगों ने शिविर से लाभ प्राप्त किया। तेयुप सदस्यों ने उपस्थित जनसमूह को एटीडीसी एवं डे केयर सेंटर, श्रीरामपुरम की विभिन्न सेवाओं, डॉक्टरों की उपलब्धता तथा सुविधाओं की जानकारी प्रदान की।
जैन समाज के सदस्यों ने इस मानव सेवा उपक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए परिषद परिवार के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त कीं। इस अवसर पर एमजेओएसएस के अध्यक्ष ललित मांडोत एवं उनकी टीम, अभातेयुप परामर्शक दिनेश पोखरना ने शिविर में पधारकर युवाओं का उत्साहवर्धन किया। शिविर के सफल संचालन में तेयुप अध्यक्ष जितेश दक, राजेश देरासरिया, मंत्री अनिमेष चौधरी, भावेश बोथरा तथा एटीडीसी स्टाफ का विशेष योगदान रहा।