संस्थाएं
मासिक प्रेक्षाध्यान शिविर का आयोजन
आचार्य श्री भिक्षु समाधि स्थल संस्थान, सिरियारी में मासिक प्रेक्षाध्यान शिविर का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रेक्षा-गीत के सामूहिक संगान से मंगलाचरण के रूप में किया गया। संस्थान के उपाध्यक्ष उत्तमचंद सुखलेचा ने शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन को बनाए रखने के लिए भोजन और पानी आवश्यक हैं, परंतु जीवन का सबसे मूलभूत तत्त्व है – श्वास। प्रेक्षाध्यान के अभ्यास में श्वास और विश्वास दोनों का विशेष महत्व है। यदि साधक विश्वासपूर्वक प्रयोग करे तो उसे निश्चित रूप से आत्मिक लाभ प्राप्त हो सकता है। मुनि धर्मेशकुमार जी ने शिविर का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि साधना का उद्देश्य जीवन के निर्धारित लक्ष्य की ओर अग्रसर होना और आंतरिक शक्तियों का जागरण करना है। शारीरिक, मानसिक एवं भावनात्मक संतुलन के माध्यम से साधक अनेक प्रयोगों द्वारा विशेष उपलब्धियाँ प्राप्त कर सकता है, जिससे उसका आध्यात्मिक विकास और गहन होता है। इस अवसर पर संस्थान के अनेक पदाधिकारी एवं साधक उपस्थित रहे।