विविध
शिलान्यास/ उद्घाटन
माधावरम, चेन्नई। आचार्य महाश्रमण तेरापंथ जैन पब्लिक स्कूल, माधावरम (चेन्नई) के भिक्षु कैम्पस परिसर में ‘उम्मेद सुशीला बोकड़िया स्पोर्ट्स अकादमी’ का उद्घाटन जैन संस्कार विधि से संस्कारक पदमचंद आँचलिया एवं स्वरूपचंद दाँती ने मंगल मंत्रोच्चार सहित संपन्न करवाया।