जैन विद्या प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन

संस्थाएं

गांधीनगर, बेंगलोर।

जैन विद्या प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन

डॉ मुनि पुलकित कुमारजी के सान्निध्य में जैन विद्या प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन समण संस्कृति संकाय बेंगलुरु द्वारा गांधीनगर तेरापंथ सभा भवन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुनि पुलकित कुमार जी ने कहा जैन विद्या आध्यात्मिक विकास का उत्तम साधन है। जैन विद्या का अध्ययन निर्जरा और ज्ञानार्जन करवाने वाला होता है। जैन दर्शन का विधिवत अध्ययन करने के लिए जैन विद्या परीक्षाएं पूरे भारत में आयोजित की जाती है। समण संस्कृति संकाय, जैन विश्व भारती लाडनूं द्वारा जैन विद्या का अध्ययन लगभग 50 वर्षों से निरंतर भाग 1 से लेकर 9 तक करवाया जाता है।
मुनि श्री ने सभी को प्रेरणा देते हुए आगे कहा जैन विद्या परीक्षा देने के लिए श्रावक-श्राविकाओं में जागरूकता आनी चाहिए। ‘नचिकेता’ मुनि आदित्य कुमार जी ने प्रेरणादायी वक्तव्य दिया। सभा अध्यक्ष पारसमल भंसाली ने स्वागत भाषण दिया। मंत्री विनोद छाजेड़ ने वॉइस ऑफ तेरापंथ बेंगलुरु कार्यक्रम की जानकारी दी। जैन विद्या भाग 1 के टियाना जैन, जिया सेठिया, मीनल जैन, खुशी दूगड़, कृषा जैन, नेहा चावत, डिंपल सेठिया, जिया छाजेड़, भाग 2 के रीत नाहर, जानवी रायसोनी, हिया जैन, भाग 3 के अभिषेक पारख, दक्ष बांठिया, संयम छाजेड़, तनिस जैन भाग 5 के जय कोठारी, आदित्य सेठिया ,पीयूष नाहर को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। जैन विद्या प्रशिक्षिकाओं ने गीत प्रस्तुत किया। गौतम डोसी, कमलेश पितलिया ने वक्तव्य दिया। कार्यक्रम का संचालन हेमंत छाजेड़ ने किया। इस अवसर पर जुगराज श्रीश्रीमाल, पारसमल डोसी, पारसमल नाहर, अमिचन्द खटेड़, प्रकाश कटारिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।