संस्थाएं
‘कैसे हो पारिवारिक सामंजस्य’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन
साध्वी डॉ. गवेषणाश्री जी के सान्निध्य में एवं श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, सिकंदराबाद के तत्वावधान में 'कैसे हो पारिवारिक सामंजस्य' विषय पर कार्यशाला का आयोजन हुआ। साध्वी डॉ. गवेषणाश्री जी ने पारिवारिक सामंजस्य के लिए प्रेरणा देते हुए बताया कि परिवार को स्वर्ग किस प्रकार बनाया जा सकता है। उन्होंने अनेक विषयों पर उपयोगी टिप्स प्रदान किए। मुंबई से समागत उपासक एवं मोटिवेशनल स्पीकर सोहनलाल वडेरा ने इस विषय पर महत्वपूर्ण एवं सारगर्भित वक्तव्य दिया। तूलिका गोगड़ ने सुमधुर गीतिका की प्रस्तुति दी तथा प्रेक्षा कुमट ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर सोहनलाल वडेरा का सभा द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन साध्वी मेरुप्रभा जी ने किया।