परिक्रमा 25 बोल की प्रतियोगिता का आयोजन

संस्थाएं

मैसूर।

परिक्रमा 25 बोल की प्रतियोगिता का आयोजन

साध्वी सिद्धप्रभा जी के सान्निध्य में मैसूर स्थित तेरापंथ भवन में ‘परिक्रमा 25 बोल की’ प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें 15–75 आयुवर्ग के 40 श्रावक श्राविकाओं ने कुल 10 टीमों में उत्साह पूर्वक भाग लिया। साध्वी सिद्धप्रभा जी ने अपने उद्बोधन में कहा –आचार्य प्रवर ने महती कृपा कर 2025 में 25 बोल सीखने की प्रेरणा फरमाई। यह 25 बोल जैन तत्वज्ञान का प्रवेश द्वार है। हमें प्रसन्नता है कि इस चातुर्मास में कई बच्चों से लेकर 75 वर्ष तक के आयु के श्रावकों में नए रूप में 25 बोल को कंठस्थ कर लिया। यह प्रतियोगिता ज्ञान विकास और प्रैक्टिकल परीक्षा का माध्यम है। कार्यक्रम दो लेवल में आयोजित हुआ। प्रथम लेवल में पांच रोचक राउंड थे तथा लेवल 2 में धुन, एक तीर से दो निशाना, पिरामिड जैसे नवीन और प्रतिस्पर्धक राउंड ने पूरी सभा को जोड़ लिया। प्रत्येक प्रतिभागी को उत्तर देना अनिवार्य था। कार्यक्रम में प्रथम स्थान पर टीम जीतमल, द्वितीय स्थान पर नंजनगुड से समागत टीम महाप्रज्ञ और तृतीय स्थान पर टीम मगवागणी रहे। आभार ज्ञापन सभा मंत्री दिलीप पितलिया ने किया । सभा अध्यक्ष प्रकाश दक, तेयुप अध्यक्ष प्रमोद मुणोत, तेममं अध्यक्षा विजयलक्ष्मी आच्छा ने प्रतिभागियों को पुरुस्कृत किया।