संस्थाएं
भिक्षु दर्शन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन
तेरापंथ भवन, विकास मंच, कृष्णानगर, दिल्ली में तेयुप गांधीनगर-दिल्ली एवं तेरापंथ किशोर मंडल, गांधीनगर-दिल्ली द्वारा, बहुश्रुत मुनि उदितकुमार जी के सान्निध्य में भिक्षु दर्शन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुनिश्री के मुखारविंद से नमस्कार महामंत्र के उच्चारण के साथ कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। तत्पश्चात तेयुप साथियों द्वारा विजय गीत का संगान हुआ। तेयुप अध्यक्ष क्रांति बरड़िया ने स्वागत भाषण देते हुए उपस्थित सभा-संस्थाओं के पदाधिकारियों, श्रावक-श्राविका समाज और युवाओं का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया। अभातेयुप प्रवृत्ति सलाहकार एवं तेयुप परामर्शक जतन श्यामसुखा द्वारा श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन किया गया। मुनिश्री ने अपने उद्बोधन में कहा — 'भिक्षु केवल एक वेशधारी नहीं, बल्कि तप, त्याग और तत्त्वचिंतन का साक्षात स्वरूप थे।' मुनिश्री ने भिक्षु स्वामी के सिद्धांतों का सरलता से प्रतिपादन किया। कार्यशाला में गांधीनगर सभा, पूर्वी दिल्ली महिला मंडल, विकास मंच परिवार, तेयुप संस्थापक अध्यक्ष, परामर्शकगण, पदाधिकारीगण, युवा साथी तथा किशोर मंडल सदस्यों सहित श्रावक-श्राविका समाज की अच्छी उपस्थिति रही। आभार ज्ञापन सहमंत्री द्वितीय राजेश सेठिया ने किया तथा कार्यशाला का कुशल मंच संचालन मंत्री प्रकाश सुराणा ने किया।