संस्थाएं
'प्रेक्षाध्यान कल्याण वर्ष' समापन समारोह का आयोजन
प्रेक्षा फाउंडेशन के तत्वावधान में प्रेक्षाध्यान कल्याण वर्ष के समापन समारोह का आयोजन प्रेक्षाध्यान दिवस पर प्रेक्षा वाहिनी नागपुर द्वारा तेरापंथ भवन में आयोजित किया गया। वाहिनी संवाहक प्रेमलता सेठिया ने त्रिपदी वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए प्रेक्षा गीत का सामूहिक संगान करवाया। तेरापंथ सभा से सुनील छाजेड़ ने प्रस्तावना वक्तव्य देते हुए सभी को प्रेक्षा ध्यान का दैनिक जीवन में प्रयोग करने की बात कही। अमित जैन ने दीर्घ श्वास प्रेक्षा ध्यान का प्रयोग करवाया और इसका महत्व भी बताया। सिरियारी तथा लाडनूं में होने वाले शिविरों की जानकारी दी। जतन मालू ने प्रतिदिन सुबह आसान, प्राणायाम और प्रेक्षा ध्यान की क्लास के बारे में अवगत करवाया तथा सभी से इसे ज्वाइन करने के लिए निवेदन किया।