प्रेक्षाध्यान शिविर का आयोजन

संस्थाएं

अजमान (यूएई)।

प्रेक्षाध्यान शिविर का आयोजन

आचार्यश्री महाश्रमणजी की विदुषी शिष्या डॉ. समणी मञ्जुप्रज्ञा और समणी स्वर्णप्रज्ञा जी के निर्देशन में तथा अजमान सभा के तत्वाधान में एक दिवसीय प्रेक्षा हेल्थ कैम्प/ शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें दुबई, अजमान, शारजाह तथा आबुधाबी क्षेत्र से 103 संभागियों ने भाग लिया| शिविर का प्रारम्भ अजमान सभा के सदस्यों ने प्रेक्षा ध्यान गीतिका से किया। समणी मञ्जुप्रज्ञाजी ने शिविर में प्रेक्षाध्यान में सावधानियाँ, व उसकी पाँच उपसम्पदाओं की व्याख्या की। ध्यान के प्रायोगिक सत्र में संभागियों ने गहनता के साथ प्रयोग किया। लेश्या ध्यान के अन्तर्गत समणी स्वर्णप्रज्ञा जी ने आभामण्डल व रंगों के बारे में विस्तार से बताया। प्रेक्षा प्रशिक्षिका विजया बेंगानी ने श्राविकाओं को तथा प्रेक्षा प्रशिक्षक, संस्कारक तपस्वी उपासक दिनेश कोठारी ने श्रावकों को सुन्दर कायोत्सर्ग का अभ्यास करवाया। डॉ. राजेश सिसोदिया ने एक्सरसाईज सत्र में लाफिंग योग के साथ विस्तार से फैटी लिवर से बचने के उपायों को बताया। इस शिविर में बच्चों के सत्र में यू ट्यून स्टार 10 और 13 वर्षीय जीविका और जैनम ने विभिन्न कार्यक्रमों का संपादन किया। शिविर के आयोजन के लिए धीरज जैन ने जैनम-जीविका फॉर्म हाउस प्रदान कर सुविधाएं सुलभ करवायीं। शिविर को व्यवस्थित रूप देने में उपासक श्री दिनेश कोठारी के साथ अजमान सभा से अध्यक्ष अभिनन्दन सेठिया, उपाध्यक्ष निशान्त तातेड़, मंत्री राकेश पटावरी, पुष्पा कोठारी, दीप्ति पटावरी का श्रम सराहनीय है। अन्जय मुणोत ने बच्चों को जैन जीवन शैली के बारे में बताया| इस शिविर में हव्या तातेड़ आदर्श शिविरार्थी रही। सुमित बोथरा और कपिल मेहता का तपाभिनन्दन अजमान सभा द्वारा किया गया| उनके तप की बहुत-बहुत अनुमोदना| आज समणी जी के सान्निध्य में नवनीता पटावरी, धर्मपत्नी राकेश पटावरी के 13 दिनों की तपस्या के उपलक्ष में तपानुमोदन का कार्यक्रम रखा गया। इस सन्दर्भ में दोनों समणी जी ने तप की व्याख्या के अतिरिक्त तपस्वी बहिन के तप की अनुमोदना गीतिका व भाषण से की। अजमान सभा अध्यक्ष अभिनन्दन सेठिया एवं मंत्री राकेश पटावरी ने गीतिका के माध्यम से तपस्वी को बधाई दी। उपासक श्री दिनेश कोठारी, निशान्त तातेड़, राकेश पटावरी, अभिनन्दन सेठिया ने साहित्य प्रदान कर तपस्वी बहिन की तपानुमोदना की। शोभा बैद, नीलू मेहता दिव्या मेहता तथा प्रदीप मेहता, देवेंद्र मेहता, सुमित बोथरा ने सामायिक आदि आध्यात्मिक प्रयोगों में प्रथम स्थान प्राप्त किया| तपस्वी बहिन की तपानुमोदना की। शोभा बैद, नीलू मेहता तथा प्रदीप मेहता ने सामायिक आदि आध्यात्मिक प्रयोगों में प्रथम स्थान प्राप्त किया| कार्यक्रम को सफलतम बनाने में श्री दिनेश कोठारी एवं पुष्पा जी कोठारी का भरपूर सहयोग रहा।