नूतन गृह प्रवेश

नूतन गृह प्रवेश

दिल्ली
बीकानेर निवासी, दिल्ली प्रवासी सुरेंद्र ॠषि मोहित गोलछा के नूतन गृह प्रवेश जैन संस्कार विधि से संस्कारक सुशील डागा, प्रवीण गोलछा ने संपूर्ण विधि व मंगलमंत्रोच्चार से संपादित करवाया। कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र व भगवान महावीर की स्तुति से हुई। तेयुप दिल्ली के कार्यकर्ता सुरजीत पुगलिया ने तेयुप दिल्ली की तरफ से गोलछा का आभार ज्ञापन किया। तेयुप दिल्ली की तरफ से गोलछा परिवार को मंगलभावना पत्रक भेंट किया।