संस्थाएं
ज्ञानशाला ज्ञानार्थियों का मंगल भावना कार्यक्रम आयोजित
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ सभा के तत्वावधान में युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमणजी के सुशिष्या साध्वी पावनप्रभाजी के सान्निध्य मे ज्ञानशाला के ज्ञानार्थी द्वारा मंगल भावना का आयोजन किया गया। रात्रिकालीन प्रवचन में साध्वी पावनप्रभाजी ने अर्हत वन्दना के तत्त्वपशचात महिला मंडल की बहनों द्वारा मंगलाचरण की सुंदर प्रस्तुति हुयी। महिला मंडल अध्यक्ष सरिताबाई बांठिया, सभा के अध्यक्ष सुदर्शन बांठिया, युवक परिषद के अध्यक्ष चेतन बांठिया, जसवंतराज बांठिया, भँवरीबाई हिंगड, सभी ने साध्वीवृंद के प्रति अपने मंगल भाव प्रकट किये।
ज्ञानशाला के सभी प्रशिक्षक व प्रशिक्षिकाएँ व संदीप सेठिया द्वारा सुंदर गीत की प्रस्तुति दी। ज्ञानशाला के छोटे-छोटे बच्चों ने पूरे चातुर्मास में हुए कार्यक्रम जैसे पारिवारिक सेवा, पूरे दिन की साध्वियों की चर्या, पचरंगी तप, पर्यूषण पर्व पर अखण्ड जप, गुरुदर्शन के लिए श्रावकों को तैयार करवाना, तपस्या के लिए श्रावको को प्रेरणा देना, मासखमण की तपस्या से साध्वीश्री की झोली भरना, पूरे कार्यक्रम की झलकियों की सुंदर प्रस्तुति देख सारा वातावरण आनंदित हो गया।
बच्चों को साध्वियों के वेशभूषा में देखकर व उनकी रुबरु को देखकर सारा वातावरण मंत्रमुग्ध हो गया। साध्वी पावनप्रभाजी ने फ़रमाया कि ये जो चलचित्र बच्चों ने प्रस्तुत किया है उसे अगर वास्तविकता में बदल दिया जाये तो इस सोने की नगरी से हम खरा सोना गुरुदेव को भेट कर सकते हैं। ज्ञानशाला के संयोजक कमलेश हिंगड ने बहुत ही सुंदर संचालन किया। कार्यक्रम में श्रावक-श्राविका और ज्ञानार्थी जन सभी की बहुत अच्छी उपस्थिति रही।