संस्थाएं
मंगल भावना समारोह
तेरापंथ सभा भवन में विराजित साध्वी सम्यकप्रभा जी ठाणा-4 का चातुर्मास संपन्नता पर मंगल भावना कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ साध्वीश्री द्वारा नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से हुआ। साध्वी सम्यकप्रभा जी द्वारा हाजरी का वाचन किया गया। साध्वी मलयप्रभा जी ने फरमाया कि आपने चार माह में जो पाया है उसका सिंचन करें और तप, त्याग, आध्यात्मिक और धर्म के क्षेत्र में आगे बढ़कर विकास करें। आमेट के श्रावकों की सेवा भावना की प्रशंसा की।
चातुर्मास केवल तपस्या के लिए नहीं है बल्कि आत्मशुद्धि का उत्सव है। जब व्यक्ति अपने भीतर की नकारात्मकता को त्याग कर सकारात्मकता को अपनाता है तभी सच्चे अर्थों में जीवन का विकास होता है। इस अवसर पर मंगल भावना में तेरापंथ सभा अध्यक्ष यशवंत कुमार चोरड़िया, निवर्तमान अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मेहता, संरक्षक महेंद्र बोहरा, उपाध्यक्ष ज्ञानेश्वर मेहता, हस्तीमल पामेचा, कौशल मेहता, उपासक शांतिलाल छाजेड़, वयोवृद्ध श्रावक मूलचंद बोलिया, सहमंत्री अशोक पितलिया, प्रेक्षाध्यान प्रशिक्षक मिश्रीलाल चौधरी, पूर्व अध्यक्ष दलीचंद कच्छारा, नरेंद्र श्री श्रीमाल, jtn प्रतिनिधि पवन कच्छारा, महिला मंडल अध्यक्षा मंजू हिरण, मंत्री संगीता चिंडालिया, ज्ञानशाला प्रशिक्षिका कोमल भंडारी,अणुव्रत समिति अध्यक्षा रेणु छाजेड़, व महिला मंडल द्वारा विदाई गीतिका व संभाषण द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्त किये।
ज्ञानशाला के नन्हे-नन्हे बच्चों ने परिसंवाद द्वारा मीठी-मीठी मनुहार से साध्वीश्री को आमेट में अधिक से अधिक विराजने का निवेदन किया। संपूर्ण श्रावक समाज ने साध्वीश्री के प्रति कृतज्ञा ज्ञापित की। कार्यक्रम का कुशल संचालन सभा मंत्री मनोहर लाल पितलिया ने किया। मंगल भावना समारोह में श्रावक-श्राविकाओं की अच्छी उपस्थिति रही।