ॐ भिक्षु अखण्ड जप अनुष्ठान का आयोजन

संस्थाएं

साउथ दिल्ली।

ॐ भिक्षु अखण्ड जप अनुष्ठान का आयोजन

आचार्य श्री भिक्षु जन्म त्रिशताब्दी वर्ष पर ABTMM द्वारा निर्देशित ॐ भिक्षु अखण्ड जप अनुष्ठान में साउथ दिल्ली महिला मंडल द्वारा 2 जगहों पर जप किया गया। ' भारत व विश्व शांति के लिए एक ही तरंग ॐ भिक्षु जप अनुष्ठान – गुरु भक्ति और सद्भावना का विश्वव्यापी संदेश।' इस संदेश के साथ गोयल श्रद्धा भवन ग्रीन पार्क में 'शासनश्री' साध्वी संघमित्रा जी के पावन सान्निध्य में व्यवस्थित जप का क्रम चला ।मंत्री संगीता दुगड़ व अक्षा छाजेड़ ने सभी व्यवस्था को सुचारु रूप से संभाला। साध्वी संघमित्रा जी ने ABTMM के इस प्रयास की सराहना की और प्रत्येक तेरस को धम्म जागरणा की प्रेरणा दी। 25 व्यक्तियों ने इस जप अनुष्ठान में भाग लिया। अध्यात्म साधना केंद्र महरौली में भी वात्सल्य पीठ पर साध्वी डॉ कुंदनरेखाजी जी के पावन सान्निध्य में व्यवस्थित जप का क्रम चला। वहां भी 25 व्यक्तियों की सहभागिता रही। मंडल अध्यक्ष सरोज भूतोड़िया, बबीता बोहरा, रश्मि नौलखा ने सभी व्यवस्था को सफलता पूर्वक संचालित किया। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की ट्रस्टी शायर बैंगानी, परामर्शक प्रभा मालू, सहसंगठन मंत्री हेमा चौरड़िया, कार्यसमिति सदस्या सुनीता डुंगरवाल की जप अनुष्ठान में गरिमामय उपस्थिति रही। लगभग 40 व्यक्तियों ने जूम लिंक के माध्यम से घर से इस जप अनुष्ठान में भाग लिया। भाग लेने वाले सभी के प्रति कृतज्ञता धन्यवाद।