संस्थाएं
'ॐ भिक्षु जय भिक्षु' जप अनुष्ठान
भायंदर। 'ॐ भिक्षु जय भिक्षु' जप अनुष्ठान तुलसी समवसरण तेरापंथ भवन-भायंदर में 'शासनश्री' साध्वी विद्यावती 'द्वितीय' आदि ठाणा-5 के सान्निध्य में किया गया। इस अवसर पर तेरापंथी सभा, तेरापंथ महिला मंडल, तेरापंथ युवक परिषद, ज्ञानशाला प्रशिक्षक, तेरापंथ कन्या मंडल सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। 173 श्रावक-श्राविकाओं ने भवन मे एंव ऑनलाइन जप किया। वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया जप का क्रम अत्यंत अनुशासित और भावपूर्ण रहा जहाँ सभी ने पुर्ण श्रद्धा से आचार्य श्री भिक्षु को श्रद्धासुमन अर्पित की।