भिक्षु प्रीमियर लीग प्रतियोगिता का आयोजन

संस्थाएं

विजयनगर।

भिक्षु प्रीमियर लीग प्रतियोगिता का आयोजन

तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ किशोर मंडल विजयनगर द्वारा साध्वी संयमलता जी ठाणा -4 के पावन सानिध्य में तेरापंथ धर्म संघ के आद्य प्रवर्तक महामना भिक्षु के त्रिशताब्दी अवसर पर भिक्षु प्रीमियर लीग प्रतियोगिता का आयोजन तेरापंथ भवन- विजयनगर में किया गया। साध्वीश्री द्वारा मंगल पाठ के द्वारा प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। संचालक हर्ष मांडोत एवं प्रिंस मांडोत द्वारा प्रतिभागियों को चार टीम में विभक्त किया गया, जिनका नाम क्रमशः बगड़ी के सुरमा,सिरियारी के सितारे, कंटालिया के धुरंधर, केलवा के महारथी था, टीमों को क्रिकेट के नियमों से भिक्षु के जीवन पर आधारित विभिन्न प्रश्न पूछे गए, प्रथम राउंड में केलवा के महारथी एवं बगड़ी के सुरमा विजेता रही जिनके बीच फाइनल मैच खिलाया गया, जिसमे केलवा के महारथी इस प्रतियोगिता की विजेता रहे।
साध्वी संयमलता जी ने किसी भी कार्य को सफल बनाने में श्रम, समय एवं संगठन की आवश्यकता होती है तेयुप एवं किशोर मंडल ने पूरी टीम के साथ अच्छी और सुंदर प्रस्तुति की, ऐसे ही युवा पीढ़ी आध्यात्मिकता की सुंदर प्रस्तुति करते रहे। साध्वी मार्दवश्री जी ने कहा प्रतियोगिता धर्म को नए तरीके से प्रस्तुत करने का सरल माध्यम है, AI के युग में किशोर आध्यात्मिकता के मार्ग पर ऐसे ही आगे बढ़ते रहें। ज्ञातव्य है कि इस प्रतियोगिता को सफलतम संपादित करवाने में साध्वी मार्दवश्री जी का विशेष मार्गदर्शन रहा। किशोर मंडल संयोजक दर्शन बाबेल, रिदम चावत, हर्ष मंडोत एवं प्रिंस मांडोत का सराहनीय श्रम रहा।
साथ ही किशोर मंडल प्रभारी पीयूष ललवानी का सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में विजेता टीम सहित सभी प्रतिभागियों को प्रायोजक-मनोहर लाल-राकेश-मुकेश जी बाबेल परिवार द्वारा पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर तेरापंथ की सभा विजयनगर अध्यक्ष-मंगल कोचर, तेरापंथ युवक परिषद विजयनगर अध्यक्ष विकास बाँठिया, प्रबंध मंडल से पवन बैद, अमित नाहटा, महिला मंडल उपाध्यक्ष सुमित्रा बरडिया, तेयुप हनुमंत नगर अध्यक्ष स्वरुप चोपडा सहित श्रावक समाज की गरिमामय उपस्थिति रही।