'ॐ भिक्षु जय भिक्षु' जप अनुष्ठान

संस्थाएं

हैदराबाद।

'ॐ भिक्षु जय भिक्षु' जप अनुष्ठान

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन व तेरापंथ महिला मंडल- हैदराबाद के तत्वावधान में 9 बजे से 10 बजे तक 'ॐ भिक्षु जय भिक्षु' जप अनुष्ठान किया गया। यह जप अनुष्ठान विश्व शांति व सद्भावना के उद्देश्य से किया जा रहा है जो 13 दिवसीय अखंड जप है। इस तेरह दिवसीय अखंड जप में सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विश्व के अनेकों देशों में प्रवासरत श्रावक श्राविका समाज भी पूरी श्रद्धा व समर्पण के साथ जुड़े हुए हैं। इसी महाजप अनुष्ठान के अंतर्गत हैदराबाद महिला मंडल ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। जप सुचारू रूप से संपादित हो इसके लिए हैदराबाद में आठ जगह सेंटर बनाए गए। डी वी कोलोनी सिकंदराबाद, हिमायत नगर भवन, अत्तापुर, मानसरोवर, कवाङीगुङा(2), बरकतपुरा, शिवरामपल्ली। इन जगहों पर भाई बहनों ने सामुहिक जप किया। इसके साथ ही काफी संख्या में श्रावकों ने अपने-अपने घरों में ज़ूम के माध्यम से जप में सहभागिता दी। सबके सहयोग से कुल 611 लोगों ने जप अनुष्ठान में भाग लिया और विश्व शांति हेतु प्रार्थना की। तेरापंथ भवन डी वी कॉलोनी सिकंदराबाद में यह अनुष्ठान आचार्यश्री महाश्रमण जी की विदूषी सुशिष्या डॉ.साध्वी गवेषणाश्री जी ठाणा-4 के पावन सान्निध्य में हुआ। जहां 151 लोगों ने सामूहिक जप किया। डॉ.साध्वी गवेषणाश्री जी ने अपने उद्बोधन में फ़रमाया कि विश्व हिंसा के गर्त में डूबता जा रहा है, वहां इस चमत्कारी मंत्र की जप रश्मियां अवश्य प्रभावशाली होगी। जप की ध्वनि तरंगें सम्पूर्ण वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है। इस जप अनुष्ठान की संयोजिका अंजू बैद ,रीटा सुराणा, डिंपल बैद, डिंपल श्रीमाल, शकुंतला बुच्चा, सरिता डागा, अंजु बैंगानी, अर्चना बोथरा, मंजू दुगड़ और अनिता छाजेड़ थी| अध्यक्ष नमिता सिंघी और मंत्री निशा सेठिया के श्रम से यह आयोजन सुचारू रूप से संपादित हुआ।