सम्यक दर्शन कार्यशाला की परीक्षा में 821 परीक्षार्थियों ने रचा इतिहास

संस्थाएं

बालोतरा।

सम्यक दर्शन कार्यशाला की परीक्षा में 821 परीक्षार्थियों ने रचा इतिहास

आचार्य श्री भिक्षु के त्रिशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में समण संस्कृति संकाय एवं अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के संयुक्त तत्वावधान से तेरापंथ युवक परिषद-बालोतरा द्वारा 'आचार्य भिक्षु' पुस्तक पर आधारित परीक्षा का आयोजन हुआ। तेयूप मंत्री राजेंद्र वैदमुथा ने बताया सम्यक दर्शन कार्यशाला के जो 15 दिन चली उसके 864 संभागी ने रजिस्ट्रेशन कराया और उसमें से 821 सम्भागी ने परीक्षा देकर एक नया इतिहास रचा हैं। यह परीक्षा आचार्य श्री महाश्रमण जी की प्रबुद्ध शिष्या साध्वी अणिमाश्री जी के सान्निध्य में सम्पन्न हुई। तेरापंथ युवक परिषद बालोतरा के अध्यक्ष संदीप रेहड़ ने बताया की सम्यक दर्शन कार्यशाला में पिछले कई वर्षों से तेरापंथ युवक परिषद बालोतरा पूरे भारतवर्ष में प्रथम स्थान पर अंकित होता रहा है।
उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि बालोतरा का श्रावक समाज सदैव आध्यात्मिक कार्यक्रमों में अग्रणी रहता है और अपनी समर्पण भावना से नई मिसाल कायम करता है। इस कार्यशाला के संयोजक राहुल जीरावला व सहसंयोजक प्रकाश रांका की देख रेख और संभागियों से सम्पर्क करते हुए पूरी कार्य व्यवस्था मे सहयोग दिया। कार्यशाला के प्रायोजक गोगड़ परिवार (पद्मश्री ग्रुप) द्वारा 'सम्यक दर्शन कार्यशाला' के परीक्षार्थियो का समान किया गया।