संस्थाएं
प्रतियोगिता का आयोजन
यशवंतपुर। सभा भवन में आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी सोमयशा जी के सान्निध्य में 'भिक्षु म्हारे प्रगटिया' गीत कंठस्थ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ महिला मंडल की बहने, सभा के भाई और ज्ञानशाला के बच्चों ने भी बड़े उत्साह के साथ भाग लिया साध्वीश्री ने सभी को इस गीत को कंठस्थ करने की प्रेरणा दी अनेक भाई बहनों ने कंठस्थ करने का संकल्प लिया इस प्रतियोगिता में ज्ञानशाला के बालक दक्ष कोठारी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर ज्ञानशाला का नाम रोशन किया दूसरा स्थान विद्या कोठारी तीसरा स्थान सुरेश जी कोठारी का रहा लगभग 18 भाई बहनों ने भाग लिया डॉ सरलयशा जी, साध्वी ऋषिप्रभा जी ने सभी को गीत कंठस्थ करवाए।