युवा शक्ति समाज और राष्ट्र की रीढ़

संस्थाएं

सिरियारी।

युवा शक्ति समाज और राष्ट्र की रीढ़

सिरियारी। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के नव मनोनीत राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन मांडोत का आचार्य श्री भिक्षु समाधि स्थल संस्थान सिरियारी में आगमन पर संस्थान द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया। तत्पश्चात् मुनि धर्मेशकुमार जी की सन्निधि में पूरी टीम के साथ कार्यक्रम रखा गया। इस अवसर पर मुनि चैतन्य कुमार ‘अमन’ ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा-जोश, ऊर्जा और शक्ति से भरपूर आज की युवाशक्ति समाज और राष्ट्र की रीढ़ है। जो आज के मानदंड़ों को बदलने में सक्षम है। इसमें कुछ कर गुजरने का मादा है। कुछ बनाना और मिटाना तो मानों इनके हाथों का खेल है। युवा वह कार्यकर्ता है जिसके चिन्तन निर्णय और क्रियान्विति में दूरी नहीं होती। गुरू के एक इशारे पर मर मिटना और धर्मसंघ की सेवा में हर पल तैयार रहते है। ऐसे युवा कार्यकर्ता पर धर्मसंघ को नाज होता है। मुनि धर्मेशकुमारजी ने भी युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा युवापीढ़ी जीवन में सदैव संतुलन बनाए रखने का प्रयास करें। यह अवस्था सबसे ज्यादा उन्नति, कार्य करके विकास मार्ग को प्रशस्त कर लेती है। सामाजिक कार्यों के साथ आध्यात्मिक धार्मिक कार्यों को संचालित करती रहे। जैन शासन तेरापंथ व मानवता सेवा करती रहे जिससे समाज को एक नया संदेश मिलता रहेगा। इस अवसर पर नव मनोनीत राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पवन मांडोत, उपाध्यक्ष अनंत बागरेचा, अभिनंदन नाहटा , महामंत्री सौरभ पटावरी, सहमंत्री पवन नौलखा, अंकुर लूणिया, कोषाध्यक्ष विकास बोथरा संगठन मंत्री रोहित कोठारी, कार्यसमिति सदस्य रोशन नाहर तेयुप साथी मुकेश ओस्तवाल का संस्थान द्वारा व्यवस्थापक महावीरसिंह, बसंतकुमार, डॉ. बी. आर. शर्मा आदि ने संस्थान की ओर से मोमेन्टों दुपट्टा और साहित्य से सम्मानित किया। पाली से रोशन नाहर जैन तेरापंथ न्यूज के प्रमारी मौजूद थे।