संस्थाएं
अभिनंदन एवं सम्मान समारोह आयोजित
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, मैसूर द्वारा ऐरावत डेस्टिनेशन वेन्यू में आयोजित मैसूर एवं मैसूर क्षेत्रीय दीपावली स्नेह मिलन समारोह में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन मांडोत का भव्य अभिनंदन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सामूहिक नवकार महामंत्र के साथ हुआ। तेयुप मैसूर अध्यक्ष श्री प्रमोद मुणोत ने स्वागत वक्तव्य एवं अतिथि परिचय प्रस्तुत किया। तत्पश्चात सभा अध्यक्ष एवं तेयुप अध्यक्ष द्वारा अभिनंदन पत्र भेंट कर नवनियुक्त अभातेयुप अध्यक्ष श्री पवन मांडोत का सम्मान किया गया। अभातेयुप अध्यक्ष श्री मांडोत ने अपने संबोधन में किशोर मंडल विजयनगर से लेकर अभातेयुप अध्यक्ष के पद तक की अपनी प्रेरणादायक यात्रा साझा की।
उन्होंने बताया कि किस प्रकार एक छोटा सा कार्यकर्ता धर्मसंघ के प्रति समर्पित रहकर ऊँचाइयों तक पहुँच सकता है। आपने आगामी गुरुदेव के 51 दिवसीय कंटालिया से लांडनू तक के विहार मार्ग की सेवा यात्रा की जानकारी भी दी। मैसूर परिषद को 59वें राष्ट्रीय अधिवेशन 'एकत्व' में MBDD हेतु प्राप्त तीन पुरस्कारों के लिए आपने हार्दिक शुभकामनाएँ दीं तथा आगामी अधिवेशन में मैसूर परिषद सर्वश्रेष्ठ परिषद बनने की मंगलकामनाएँ प्रेषित कीं। इस अवसर पर अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद से विनोद जी मुथा, गौतम जी खाब्या, आलोक जी छाजेड़, एवं मुकेश जी गुगलिया की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभा एवं तेयुप द्वारा अतिथियों का जैन दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया।
मैसूर एवं मैसूर क्षेत्र के दीपावली स्नेह मिलन समारोह में तेरापंथ समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति, श्रावक एवं श्राविका समाज की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का कुशल संचालन सुनील जी देरासरिया द्वारा किया गया तथा अंत में उन्होंने सभी का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। अभातेयूप राष्ट्रीय अध्यक्ष व आपकी अभातेयूप टीम ने मैसूर मे विराजित साध्वी सिद्धप्रभा जी आदि ठाणा -4 के दर्शन सेवा का लाभ लिया।