संस्थाएं
नवपद ओली तप सानंद हुआ सम्पन्न
तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी रतिप्रभा जी आदि ठाणा 4 के सान्निध्य में एवं मंडल अध्यक्ष ममता मेहता की अध्यक्षता में नवपद ओली तप सानंद सम्पन्न हुआ। साध्वीश्री के अथक प्रयास एवं प्रेरणा से जसोल तेरापंथ महिला मंडल द्वारा 30 से ज्यादा बहनों ने नौ दिन नीवि तप, 2 बहनों आयम्बिल की पूरी ओली, 2 बहनों ने 15 एकासन, पूनम के दिन 10 बहनों ने घर पर और 22 बहनों, 3 भाइयों ने भवन में सामूहिक आयम्बिल किए। अध्यक्ष ममता मेहता ने प्रायोजक बहन कमलादेवी बोकाडिया का आभार ज्ञापन किया और आगे भी इसी तरह से प्रायोजक परिवार लाभार्थी होने के लिए अन्य बहनों को प्रेरणा दी।