संस्थाएं
अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के अंतर्गत जीवन विज्ञान दिवस मनाया गया
अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के अंतर्गत आज जीवन विज्ञान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सिटीलाईट तेरापंथ भवन में उपस्थित भगवान महावीर युनिवर्सिटी परिवार को सम्बोधित करते हुए अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या प्रोफेसर डॉ. साध्वी मंगलप्रज्ञा जी ने कहा- जीवन विज्ञान शिक्षाजगत को प्रदत्त महत्त्वपूर्ण वरदान है। विद्यार्थी का जीवन तपस्वी का जीवन होता है। अणुव्रत समिति ग्रेटर सूरत द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित सैंकड़ो प्रतिभागियों को प्रेरणा प्रदान करते हुए उन्होंने कहा- शारीरिक और बौद्धिक विकास हेतु सभी जागरुक रहते हैं पर भावनात्मक और मानसिक विकास भी अपेक्षित है। इमोशनल कंट्रोल के बिना अनेक समस्याएं जन्म लेती है। भारतीय शिक्षानीति की गूंज सर्वत्र है। बौद्धिकता के साथ मानवीय संवेदना जरुरी है। जीवन विज्ञान शिक्षा में अच्छे इंसान बनने के प्रेरणा दी जाती है। साध्वीश्रीजी ने कहा- भगवान महावीर की अहिंसा, मैत्री के सिद्धान्त को जीवन में उतारने का प्रयास होना चाहिए। आत्मविश्वास, सफलता का महत्त्वपूर्ण सोपान है। अतिविश्वास सफलता में बाधक बनता है। प्रोफेसर साध्वी मंगलप्रज्ञा जी ने विद्यार्थियों को ध्यान का प्रयोग करवाया और ड्रिंग्स, ड्रग्स के त्याग करवाए। साध्वी सुदर्शनप्रभाजी ने सकारात्मक सोच और संकल्प शक्ति को सफलता का राज बताया। साध्वी सुदर्शनप्रभाजी, साध्वी अतुलयशाजी एवं साध्वी डॉ चैतन्यप्रभाजी ने जीवनविज्ञान गीत का संगान किया।
भगवान महावीर युनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार विजयजी मातावाला ने कहा- प्रो. साध्वी मंगलप्रज्ञाजी का वक्तव्य और प्रेरणा आत्मविभोर करने वाला है। डीन आँफ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट से विनीत गोयल ने विचार रखे । अणुव्रत समिति ग्रेटर के अध्यक्ष रतनलालजी, अंकेश भाई शाह ने रजिस्ट्रार का स्वागत किया। इस अवसर पर अणुव्रत समिति की और से समागत रजिस्ट्रार महोदय एवं अतिथिगण का समान किया गया। समापन समारोह के अवसर अनेक महानुभावो की उपस्थिति रही। अणुव्रत समिति ग्रेटर के मंत्री अनिल चौरड़िया ने आभार ज्ञापन किया।