संस्थाएं
'एक दिन का साधु बनें' अनोखा आध्यात्मिक आयोजन
तेरापंथ युवक परिषद हैदराबाद एवं तेरापंथ किशोर मंडल हैदराबाद के संयुक्त तत्वावधान में 'Monk For A Day – एक दिन साधु बनें' नामक अद्वितीय आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन तेरापंथ भवन, डी.वी. कॉलोनी में संपन्न हुआ। यह दो दिवसीय कार्यक्रम ‘युगप्रधान’ आचार्यश्री महाश्रमण जी की आज्ञानुवर्ति साध्वी डॉ. गवेषणाश्री जी आदि ठाणा-4 के पावन सान्निध्य में संपन्न हुआ। इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं व सज्जनों को साधु जीवन की सादगी, शांति और आत्मअनुशासन का अनुभव कराना था। इस विशेष कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने एक दिन के लिए साधु जीवनशैली को अनुभव किया — संयम, ध्यान, सादगी और आत्मचिंतन के माध्यम से अपने भीतर झाँकने का अवसर पाया। इस कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षक रहे विदित नाहटा, प्रमोद भंडारी, राजेंद्र बैद ने जीवन के अनेक मूल्यों पर अपने बहुमूल्य विचारों को प्रस्तुत किया। तेरापंथ युवक परिषद के सुदीप नोलखा अरिहंत गुजरानि और प्रवीण श्यामसुखा, किशोर मंडल के ऋषभ भूतोडिया ने बताया कि इस आयोजन ने प्रतिभागियों को गहन आध्यात्मिक प्रेरणा दी और उन्हें जीवन के प्रति नया दृष्टिकोण प्रदान किया।