विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला ने भरा नई ऊर्जा का संचार

संस्थाएं

कृष्णा नगर–गांधीनगर, नई दिल्ली।

विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला ने भरा नई ऊर्जा का संचार

तेरापंथ धर्मसंघ के बहुश्रुत परिषद सदस्य मुनि उदित कुमारजी स्वामी का शाहदरा से चातुर्मास समाप्ति उपरांत प्रभावी विहार हुआ और वे श्रद्धाभाव के साथ कृष्णा नगर पहुँचे। उनके प्रवास से क्षेत्र में धार्मिक उत्साह, भक्ति और प्रेरणा की नई तरंग प्रवाहित हुई। प्रवास काल में विविध मुखी कार्यक्रमों की श्रृंखला रही— तेरापंथ युवक परिषद-गांधीनगर द्वारा 'वीतराग पथ कार्यशाला' का आयोजन हुआ, जिसमें आत्मसंयम और आदर्श जीवन के सूत्रों पर चिंतन हुआ। परिषद द्वारा 'बारह व्रत कार्यशाला' का आयोजन किया। तेरापंथ महिला मंडल पूर्वी दिल्ली ने 'नवयुवती कार्यशाला' सखी सम्मिट – उड़ान संस्कारों की आयोजित हुई, जिसमें युवा बहनों ने अपने-अपने विचारों की अभिव्यक्ति दी और जीवन में संस्कार, मर्यादा और आत्मविकास के महत्व को समझा।
तेरापंथ युवक परिषद- गांधीनगर द्वारा 'भक्तामर अनुष्ठान' का भव्य आयोजन हुआ, लगभग 157 दंपति सहित श्रद्धालू श्रावको ने समवेत स्वर में भक्तामर के समुच्चारण से पूरे वातावरण में भक्ति और श्रद्धा की गूंज छा गई। तेरापंथ किशोर मंडल द्वारा 'Talk That Matter' पॉडकास्ट का आयोजन हुआ, जिसमें किशोरों ने मुनिश्री से जीवन के गूढ़ प्रश्नों पर सार्थक चर्चा की। तेरापंथ युवक परिषद-गांधीनगर द्वारा 'Make Your Mark' कार्यशाला का आयोजन हुआ, जिसमें युवाओं को अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारण, आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच के माध्यम से अपनी विशिष्ट पहचान बनाने के लिए प्रेरित किया गया। मुनि उदित कुमार जी स्वामी ने अपनी प्रेरणा प्रदान करते हुए कहा — 'हर आयोजन तभी सार्थक है जब वह हमारे भीतर परिवर्तन लाए। जीवन का उद्देश्य केवल जीना नहीं, बल्कि जागरूकता के साथ जीना है। जब मन शांत, शरीर स्वस्थ और विचार सकारात्मक हों — तभी जीवन वास्तव में आध्यात्मिक बनता है। धर्म हमें मोक्ष ही नहीं, बल्कि संतुलित और स्वस्थ जीवन शैली का संदेश भी देता है।