संस्थाएं
प्रेक्षा ध्यान की शक्ति से साध्य-असाध्य रोगों का समाधान
प्रेक्षा ध्यान की शक्ति और साध्य-असाध्य रोगों का समाधान विषय पर लिए गए विशेष साक्षात्कार में, अखिल भारतीय अणुव्रत न्यास के प्रबंध न्यासी के सी जैन ने बताया कि प्रेक्षा ध्यान केवल आध्यात्मिक साधना नहीं, बल्कि एक वैज्ञानिक रूप से सिद्ध उपचार पद्धति है। उनके अनुसार यह तकनीक तनाव-हार्मोन कॉर्टिसॉल और एड्रेनालिन को घटाती है, जबकि सेरोटोनिन, डोपामिन, ऑक्सीटोसिन और एंडॉर्फ़िन जैसे खुशी, शांति और भावनात्मक संतुलन देने वाले हार्मोन स्वाभाविक रूप से बढ़ाती है। उन्होंने बताया कि विभिन्न शोधों द्वारा अब प्रमाणित हो गया है कि इसका प्रभाव BP, थायरॉयड, शुगर, हृदय रोग, मोटापा, गठिया, माइग्रेन और अवसाद जैसे कई पुरानी व जटिल बीमारियों में सकारात्मक पाया गया। श्री जैन बताते हैं कि दिल्ली के छत्तरपुर स्थित अध्यात्म साधना केंद्र, प्रेक्षा ध्यान को नैचुरोपैथी, योग और डिटॉक्स डाइट के साथ मिलाकर रोग समाधान का देश का एकमात्र समन्वित मॉडल संचालित कर रहा है। केंद्र सात दिवसीय आवासीय स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर रहा है, जिसमें स्थायी स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने का सर्वोत्तम प्रबंध उपलब्ध है।