मंगल भावना समारोह का आयोजन

संस्थाएं

किरणकुंज शास्त्रीनगर।

मंगल भावना समारोह का आयोजन

शास्त्री नगर तेरापंथ भवन में समायोजित मंगल भावना समारोह को संबोधित करते हुए 'शासनश्री' साध्वी सुव्रतांजी ने कहा में आचार्य प्रवर के निर्देशानुसार दो महीना का चातुर्मास परिसंपन्न करके दो महीने का शास्त्री नगर में करने की लिए आई। स्थानीय श्रावक श्रााविकाओं ने इस समय का मूल्याकन करते हुए पूरा-पूरा लाभ उठाया। प्रात: प्रवचन का क्रम एवं शात्रि में पच्चीस बोल का अर्थ बताया गया जिससे अनेकानेक भाई बहिन लाभान्वित हुए। यहाँ की सभी संस्थाए साक्रिय है पदाधिकारी समय समय पर अपनी संस्था के द्वारा कार्यक्रम आयोजित करते है। ज्ञानशाला का क्रम बहुत ही व्यवस्थित चलता हैं। अन्त में यही कहना चाहती हूँ कि आप ने जो कुछ पाया है उसको सुरक्षित रखे। भाविष्य में पधारने वाले साधु-साध्वियों की सेवा कर अपनी ज्ञान संपदा वृद्धिगत करे। 'शासनश्री' साध्वी सुमनप्रभाजी ने अपने प्रेरणा मे कहा आज हम आप लोगों से विदा होकर जा रहे है। कार्यक्रम का शुभारंभ अणुव्रत समिति के सदस्यों ने सुमधुर संगान के साथ किया। शास्त्रीनगर महिलामंडल कोषध्यक्षा, पूर्वाध्यक्षा, पवन बैगानी उपाध्यक्ष शास्त्रीनगर तेरापंथ सभा प्रवीण बैद, दिव्यांक, कुणाल संजय सुराना पूर्वाध्यक्ष तेरापंथ सभा शास्त्रीनगर कनक चौपड़ा अध्यक्षा महिलामंडल अध्यक्ष मनोज बैगानी त्रिनगर सभा के अध्यक्ष, त्रिनगर युवक परिषद ने मंगल भावना समारोह में अपने भावपूर्ण विचार युक्त किया।