संस्थाएं
मंगल भावना समारोह कार्यक्रम का आयोजन
साध्वी सिद्धप्रभाजी आदि ठाणा-4 के सान्निध्य में आज तेरापंथ भवन - मैसूर के श्रावक-श्राविकाओं द्वारा साध्वीश्री के प्रति वर्तमान चातुर्मास प्रवास व गुरुदेव इंगित तमिलनाडु की ओर आगामी विहार व स्वास्थ्य के प्रति मंगल भावना प्रेषित की। सभी संस्थाओं के पदाधिकारियों ने और श्रावक-श्राविकाओं ने अपनी-अपनी मंगल भावना प्रेषित की। चातुर्मास के दौरान सभी साध्वियों द्वारा जो श्रम किया गया, जो प्रेरणा मिली, जो आपने श्रावको के आध्यात्मिक जीवन विकास एवं कल्याण हेतु कार्यक्रम किए, उसके लिए सभी श्रावको ने कृतज्ञता ज्ञापित की। सभी संस्था के कार्यकर्ताओ ने मिलकर पूरे समाज की तरफ से कृतज्ञता स्वरूप एक भक्तिमय गीत का संघान किया, जिसकी रचना विमलजी पितलिया ने की। साध्वीश्री ने सभी श्रावको की भावना से आत्म विभोर से भावात्मिक हुए, और मैसूर को हर साल चातुर्मास मिले ऐसी गुरुदेव समक्ष अर्ज करेंगे ,ऐसी भावना प्रेषित की। सभी श्रावकों ने साध्वीश्री से मैसूर बिराजने की अर्ज की ताकि आसपास के क्षेत्रों को ज्यादा लाभ मिले, उस उद्देश्य से साध्वीश्री ने मैसूर शहर से विहार करने के भाव रखे। सभा मंत्री दिलीप पितलिया ने सूचना देते हुए कहा कल साध्वीश्री राजा परदेसी का प्रवचन रहेगा और 7:15 बजे तेरापंथ भवन से विहार कर कोठारी परिवार शिवरामपेट पधारेंगे।