मंगल भावना समारोह का आयोजन

संस्थाएं

विजयनगर, बैंगलोर।

मंगल भावना समारोह का आयोजन

श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा विजयनगर के तत्वावधान में आचार्य श्री महाश्रमण जी की शिष्या साध्वी संयमलता जी ठाणा-4 के अनुपम अविस्मरणीय ऐतिहासिक चातुर्मास की परिसंपन्नता पर मंगल भावना समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर साध्वी संयमलता जी ने फरमाया यह विदाई की बेला नहीं बधाई की बेला है। उल्लास और विषाद का समन्वय है। 4 महीने श्रावकों ने जो आध्यात्मिकता की गंगा में डुबकी लगाई वह उल्लास और अब यह पाथेय रुपी गंगा की धारा आगे बढ़ जाएगी जो विषाद है। किंतु इसे विषाद न मानकर साधु- साध्वियों के बताए मार्ग को अपनाना सुखी जीवन का आह्वान होता है।हमारे जीवन में अनेक खुशियों के क्षण आते हैं परिवार वाले बधाई देते हैं। संघ में दीक्षा होती है तो साधु संतों को बधाई दी जाती है। आज भी इस चातुर्मास को आध्यात्मिक, धार्मिक, व्यावहारिक रूप से सफल बनाने में सभी तरह से योगभूत बनने वालों को बधाई देती हूँ। आगे भी इसी तरह एक नेक बनकर संघ एवं संघपति के प्रति निष्ठावान बनी रहे। साध्वी मनीषाप्रभा जी ने कहा चातुर्मास भक्तियोग, ज्ञानयोग और कर्मयोग की पावन त्रिवेणी है।
साध्वी रौनकप्रभा जी ने श्रावक समाज से खमत-खमणा करते हुए संयम और आध्यात्मिकता के साथ धर्म की लौ जलाए रखने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का शुभारंभ महिला मंडल की बहनों द्वारा मंगलाचरण किया गया, तत्पश्चात सभा अध्यक्ष मंगल कोचर ने सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर युवक परिषद अध्यक्ष विकास बांठिया ,महिला मंडल अध्यक्षा महिमा पटावरी, टीपीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिम्मत मांडोत, अणुव्रत समिति अध्यक्ष महेंद्र जी टेबा, प्रेक्षा फाउंडेशन से श्रीमती वीणा बैद, सभा ट्रस्ट से पुखराज श्री श्रीमाल, युवक परिषद निवर्तमान अध्यक्ष कमलेश चोपड़ा, महिला मंडल निवर्तमान अध्यक्षा मंजू गादिया, हनुमंतनगर महिला मंडल अध्यक्षा संगीता तातेड, राजाजी नगर सभा मंत्री चंद्रेश मांडोत, तुलसी महाप्रज्ञ चेतना केंद्र से प्रेम चावत, अर्हम मित्र मंडल अध्यक्ष सुशील चौरडिया, युवक परिषद प्रबुद्ध विचारक दिनेश पोकरणा एवं अनेक श्रावक श्राविकाओं ने साध्वीश्री के प्रति अपनी मंगल भावनाएं व्यक्त की। ज्ञानशाला प्रशिक्षिकाओं द्वारा सुमधुर गीत की प्रस्तुति दी गई। उपासक छत्रसिंह मालू ने स्वरचित गीतिका के द्वारा अपने उद्गार व्यक्त किये। कार्यक्रम का कुशल संचालन सभा के उपाध्यक्ष भंवरलाल मांडोत ने किया। कार्यक्रम में सभा उपाध्यक्ष बाबूलाल बोथरा, कोषाध्यक्ष अशोक बाबेल, संगठन मंत्री मनोहर बोहरा, सभी संधीय संस्थाओं के पदाधिकारी ,कार्यकारिणी एवं श्रावक - श्राविका समाज की उपस्थिति रही।