कौन बनेगा भिक्षु भक्त प्रतियोगिता का आयोजन

संस्थाएं

सिद्धार्थनगर, मैसूर।

कौन बनेगा भिक्षु भक्त प्रतियोगिता का आयोजन

सिद्धार्थनगर, मैसूर। साध्वी सिद्धप्रभाजी आदि ठाणा- 4 के सान्निध्य मे कन्या मंडल मैसूर द्वारा एक रोचक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांयकालीन अर्हत् वंदना के पश्चात बुरड भवन में 'कौन बनेगा भिक्षु भक्त' प्रतियोगिता का रोचक आयोजन कन्यामंडल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रतिभागियों को दो-दो के जोड़े पिता-पुत्री, पति-पत्नी, सहेलियों का, अध्यक्ष मंत्री, देवर-भाभी, मित्रों का ग्रुप बनाकर यह प्रतियोगिता करवाई गई। सभी प्रतियोगियों को साथ-साथ प्रश्न पूछे गए जिसमें तीन लाइफ लाइन दी गई सभी ने बड़े उत्साह से भाग लिया प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका में 'सहेलियों का जोड़ा' को रेपिड एक्शन राउंडके माध्यम से 'सहेलियों का जोड़ा' विजेता घोषित हुआ। यह पूरी प्रतियोगिता कौन बनेगा करोड़पति के तर्ज पर की गई। कन्या मंडल संयोजिका दिशा कटारिया सहसंयोजिका सेजल बुरड़ मानसी दक मुस्कान नौलखा, मोना भटेवरा की अहम भूमिका रही। भीम (राज) के सभा अध्यक्ष गोकुल मुणोत की उपस्थिति रही। यह पूरा कार्यक्रम आचार्य भिक्षु जीवन पर था।सभी ने इस कार्यक्रम की सराहना की और ऐसे ज्ञानवर्धक कार्यक्रम बार बार करने को कहा।