संस्थाएं
25 बोल पर आधारित 'भाग मिल्खा भाग' प्रतियोगिता का आयोजन
यशवंतपुर। आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी सोमयशा जी ठाणा-3 के सान्निध्य में यशवंतपुर महिला मंडल द्वारा 25 बोल पर आधारित 'भाग मिल्खा भाग' नामक एक ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अवसर पर साध्वी सोमयशा जी ने श्रावक-श्राविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि '25 बोल' थोकड़ा का सबसे छोटा हिस्सा है, परंतु उसका अर्थ अत्यंत गहरा है। उन्होंने ‘जीव अजीव’ पुस्तक का स्वाध्याय करने की प्रेरणा दी तथा बताया कि तत्वज्ञान से हमारा वैराग्य पुष्ट होता है और आत्मा पापभीरू (निर्भय) बनती है। इस प्रतियोगिता में भानुप्रिया जी दूगड़ की विशेष उपस्थिति रही। उन्होंने अत्यंत रोचक और शिक्षाप्रद गेम्स के माध्यम से कार्यक्रम का संचालन किया, जिसमें सभी भाई-बहनों ने बड़े उत्साह से भाग लिया यह कार्यक्रम मनोरंजन और शिक्षाप्रद रहा सबने उत्साहपूर्वक खेल-खेल में 25 बोल सीखा। कार्यक्रम में स्वागत अध्यक्ष रेखा पितलिया ने किया परिचय हेमा जी पोरवाल द्वारा रहा तथा आभार मंत्री टीना जी पिपलिया द्वारा किया गया। सभा, परिषद और महिला मंडल द्वार भानुप्रियाजी दूगड़ का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में सभी की उपस्थिति रही और वातावरण आध्यात्मिकता व उमंग से भर गया।