ॐ भिक्षु जप अनुष्ठान का आयोजन

संस्थाएं

इचलकरंजी।

ॐ भिक्षु जप अनुष्ठान का आयोजन

अखिल भारतीय महिला मंडल द्वारा निर्देशित ‘ॐ भिक्षु’ जप अनुष्ठान का आयोजन तेरापंथ महिला मंडल इचलकरंजी द्वारा आज तेरापंथ भवन, इचलकरंजी में सानंद सम्पन्न हुआ। तेरापंथ धर्म संघ के प्रथम आचार्य, आचार्य श्री भिक्षु के जन्म की त्रिशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा विश्वव्यापी ॐ भिक्षु अखंड महाजप 5 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में इचलकरंजी तेरापंथ महिला मंडल ने दिनांक 15.10.25 को सुबह 8 से 9 बजे तेरापंथ भवन, इचलकरंजी में जप का आयोजन किया। यह मंत्र महापरोपकारी तथा विघ्नों का नाश करने वाला माना जाता है। निर्धारित समयानुसार प्रातः 8 बजे जप का शुभारंभ किया गया। Zoom ऐप के माध्यम से चल रहे अखंड जाप के सीधे प्रसारण के साथ उपस्थित सभी सदस्यों ने गहन तल्लीनता से जाप किया। कार्यक्रम में तेरापंथ महासभा के कार्यसमिति सदस्य पुष्पराजसंकलेचा, अभातेममं की कार्यकारिणी सदस्य एवं अखिल भारतीय तेरापंथ कन्या मंडल सहप्रभारी जयश्री जोगड, तेरापंथ सभा के अध्यक्ष अशोक बाफना, तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष अनिल छाजेड़, ज्ञानशाला संयोजिका रजनी पारख, अणुव्रत समिति के मंत्री संतोष भंसाली तथा प्रेक्षा इंटरनेशनल से विकास सुराणा उपस्थिति रहे।