संस्थाएं
ॐ भिक्षु महाजप अनुष्ठान का आयोजन
जसोल। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में तेरापंथ महिला मंडल जसोल के तत्वावधान साध्वी रतिप्रभा जी आदि ठाणा 4 के सानिध्य में मंडल अध्यक्षा ममता मेहता की अध्यक्षता में सुबह 5 बजे से 7 बजे तक ॐ भिक्षु महाजप अनुष्ठान जाप का आयोजन पुराना ओसवाल भवन, जसोल में आयोजित किया गया। मंत्री जय श्री सालेचा ने बताया कि इस जप अनुष्ठान में तेरापन्थ सभा, महिला मंडल, कन्या मंडल के सदस्यो एवं ज्ञानशाला के ज्ञानार्थियों, स्थानकवासी, मूर्तिपूजक मंडल, भंसाली महिला मंडल सहित सभी संस्था के सदस्यों ने जप में अपनी भागीदारी निभाई। जिसमे करीब 450 सदस्यो ने भाग लिया।