ज्ञानशाला वार्षिकोत्सव 2025 का आयोजन

संस्थाएं

मैसूर।

ज्ञानशाला वार्षिकोत्सव 2025 का आयोजन

मैसूर। परम पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री महाश्रमणजी की सुशिष्या साध्वी सिद्धप्रभाजी ठाणा-४ के सान्निध्य में मैसूर तेरापंथ भवन में श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के तत्वाधान में ज्ञानशाला वार्षिकोत्सव मनाया गया। जिसमे लगभग 125 बच्चे और 30 प्रशिक्षिकाएं उपस्थित रही। बच्चों द्वारा 'अर्हम अर्हम की वंदना' से मंगलाचरण के पश्चात् तेरापंथ सभा के अध्यक्ष प्रकाश दक द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। ⁠तेरापंथ महासभा के सदस्य विमल पितलिया, ज्ञानशाला प्रभारी महावीर मारू क्षेत्रीय संयोजिका कांता नौलखा ने अपने वक्तव्य दिए। इस अवसर पर मैसूर, नंजूनगुड़, KR पेट और पांडूपुर के ज्ञानार्थियों ने आचार्य भिक्षु के दृष्टांत, 5 महाव्रत, wastage of food एवं misuse of mobile जैसे अन्य विषयों पर बहुत ही सुंदर, रोचक और ज्ञानवर्धक प्रस्तुतियाँ दी। कार्यक्रम का संचालन संयोजिका चंदा देरासरिया एवं मुख्य प्रशिक्षिका पूनम गुगलिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विगत दो वर्षों का लेखा जोखा भी प्रस्तुत किया गया। साध्वी सिद्धप्रभाजी के मंगल उद्बोधन के पश्चात् पूनम गुगलिया ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में केआर पेट से 1 सहयोगी प्रशिक्षिका और 7 बच्चे, नंजूनगुड़ क्षेत्र से 6 प्रशिक्षिकाएँ और 10 बच्चे, पाण्डुपूरा क्षेत्र से 2 प्रशिक्षिकाएं और 6 बच्चे शामिल हुए। बच्चों की प्रस्तुतियों ने अभिभावकों का मन मोह लिया।