संस्थाएं
आचार्य श्री भिक्षु जन्म स्थली का भ्रमण
कंटालिया। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के नवनियुक्त अध्यक्ष पवन मांडोत एवं प्रबंध मण्डल के शपथ ग्रहण करते ही सर्व प्रथम आचार्य श्री भिक्षु जन्म स्थली दर्शनार्थ कंटालिया पधारे। जहाँ व्यवस्थापक प्रकाश चंद सेठिया, पूर्व सरपंच मनोहर सिंह नव मनोनीत अध्यक्ष एवं पूरी टीम का दुपट्टे एवं तिलक कर स्वागत किया। इस अवसर पर नव मनोनीत राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन मांडोत, उपाध्यक्ष अनंत बागरेचा, अभिनंदन नाहटा, महामंत्री सौरभ पटावरी, सहमंत्री पवन नौलखा, अंकुर लूणिया, कोषाध्यक्ष विकास बोथरा संगठन मंत्री रोहित कोठारी, कार्यसमिति सदस्य रोशन नाहर तेयुप साथी मुकेश ओस्तवाल मौजूद रहे।