संस्थाएं
युवती बहनों द्वारा सखी समिट का आयोजन
विजयनगर, बैंगलोर। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा निर्देशित ‘सखी समिट - उड़ान संस्कारों की’ के अंतर्गत तेरापंथ महिला मंडल विजयनगर की युवतियों द्वारा समिट का आयोजन किया गया। सभी युवतियों ने अपना परिचय देते हुए समिट का शुभारंभ ॐ भिक्षु के जप के साथ किया। 'युवतियों द्वारा क्या डिग्री से मिलती है हर डगर' विषय पर खुली चर्चा करते हुए अपने विचारों को व्यक्त किया। बहनों ने आपस में कई रोचक गेम्स भी खेलें तथा अपनी- अपनी रुचि के विषय में एक दूसरे को बताया। योगा ट्रेनर मोनिका ने योगा टिप्स दिए तथा एक डाइटिशियन बहन ने अपने अनुभव शेयर करते हुए हेल्दी डाइट के विषय में बताया। लगभग एक से डेढ़ घंटे चलने वाली इस समिट में बहनों में एक दूसरे को जाना, समझा तथा आपस में अच्छी बॉन्डिंग बनायी। सभी बहने समिट आयोजन से काफी उत्साहित नजर आई तथा आगे भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएं ऐसे भाव रखें। समिट आयोजन में संयोजिका श्वेता नाहटा का विशेष श्रम रहा। समिट में लगभग 15 बहनों ने भाग लिया।