सामूहिक ॐ भिक्षु  महाजप अनुष्ठान

संस्थाएं

इरोड।

सामूहिक ॐ भिक्षु महाजप अनुष्ठान

इरोड। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मण्डल के निर्देशन में इरोड महिला मण्डल द्वारा, अध्यक्षता समता जीरावला के नेतृत्व में, स्थानीय तेरापंथ भवन में सामायिक सहित सामूहिक 'ॐ भिक्षु' महाजप अनुष्ठान का आयोजन किया गया। विश्व स्तरीय तथा विश्व शांति हेतु समर्पित 'ॐ भिक्षु – जय भिक्षु' का जप प्रातः 11 से 12 बजे तक शांतिमय एवं दिव्य वातावरण में सम्पन्न हुआ। मुमुक्षु हनुमानमल दुगड़ का सान्निध्य प्राप्त हुआ। महाजप अनुष्ठान में महिला मण्डल की सभी बहनों ने सक्रिय सहभागिता निभाकर कार्यक्रम को सफल बनाया। श्रावकों की भी उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कुल 32 जप-आराधकों ने इस अनुष्ठान में भाग लिया। आभार ज्ञापन महिला मण्डल की मंत्री कविता सिंघी द्वारा व्यक्त किया गया।