अधिवेशन में 22 पुरस्कारों के साथ पूरे देश में रचा इतिहास

संस्थाएं

गंगाशहर।

अधिवेशन में 22 पुरस्कारों के साथ पूरे देश में रचा इतिहास

परम पूज्य युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के सान्निध्य में आयोजित अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के 59वें राष्ट्रीय अधिवेशन में गंगाशहर तेयुप ने उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज करते हुए विभिन्न श्रेणियों तथा व्यक्तिगत स्तर पर कुल 22 सम्मान अर्जित किए, जिससे गंगाशहर का नाम देशभर में गौरवान्वित हुआ। इन पुरस्कारों का सार्वजनिक प्रस्तुतीकरण तथा व्यक्तिगत अलंकरण समारोह आज प्रातः तेरापंथ भवन, गंगाशहर में तपोमूर्ति मुनि कमल कुमार जी की उपस्थिति में व्याख्यान कार्यक्रम के दौरान सम्पन्न हुआ। तेयुप अध्यक्ष ललित राखेचा ने गुरुदेव के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि मुनि कमल कुमार जी का गंगाशहर में चातुर्मास से सुशोभित होना शहर और संगठन, दोनों के लिए अत्यंत सौभाग्य का विषय है। उन्होंने बताया कि इसी पवित्र प्रेरणा और सतत मार्गदर्शन से सभी आयोजन सहज और सफल रूप से पूर्ण हो सके। उन्होंने पुरस्कारों की जानकारी देते हुए कहा कि सेवा क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, जैन संस्कार में स्टार परफॉर्मर परिषद अवार्ड मिला, MBDD के श्रेष्ठ आयोजन के साथ-साथ विशेष उपस्थिति और सहयोग का सम्मान प्राप्त हुआ। सम्यक दर्शन कार्यशाला तथा भिक्षु दर्शन प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजन को विशेष सराहना मिली। इसी प्रकार CPS आयोजन, 'अभ्यर्थना एक क्रांति—आचार्य भिक्षु जप' के 24 घंटे निरंतर संपादन, तथा TTF रील मेकिंग प्रतियोगिता में सहभागिता सम्मान भी गंगाशहर के नाम रहा।
व्यक्तिगत उपलब्धियों में भी गंगाशहर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जैन संस्कारकों की अखिल भारतीय श्रेणी में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमशः देवेंद्र डागा, पवन छाजेड़ और विपिन बोथरा ने प्राप्त किए। MBDD राज्य प्रभारी के रूप में पीयूष लूनिया और विजेंद्र छाजेड़ को सम्मान मिला, वहीं 'कौन बनेगा चैंपियन' प्रतियोगिता में थली राज्य प्रभारी के रूप में ललित राखेचा को सम्मानित किया गया। सम्यक दर्शन कार्यशाला में उत्कृष्ट सहयोग के लिए अरुण नहाटा, मांगीलाल बोथरा, अधिवक्ता कन्हैयालाल बोथरा और मयंक सेठिया को सम्मान प्राप्त हुआ। गोचरी सेवा क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान के लिए रोहित बैद को राष्ट्रीय स्तर पर विशेष सम्मान प्रदान किया गया।
इस अवसर पर प्रेरणादायी संदेश देते हुए मुनि श्री कमल कुमार जी ने कहा कि विनम्रता और अनुशासन ही प्रगति का मुख्य आधार हैं और गंगाशहर तेयुप द्वारा प्राप्त 22 सम्मान इसका स्पष्ट प्रमाण हैं। उन्होंने कहा कि यदि युवाओं का व्यक्तित्व एवं विचार सकारात्मक दिशा में विकसित हो जाए तो समाज, राष्ट्र और विश्व की उन्नति स्वतः सुनिश्चित हो जाती है। उन्होंने श्रावक समाज से आह्वान किया कि वे अपने परिवार के युवाओं, किशोरों, महिलाओं और बालिकाओं को स्थानीय संस्थाओं से जोड़ें, जिससे उनका समग्र विकास संभव हो सके। कार्यक्रम के दौरान मंत्री मांगीलाल बोथरा ने जानकारी दी कि अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के नवनियुक्त अध्यक्ष पवन मांडोत ने राष्ट्रीय टीम में गंगाशहर के पीयूष लूनिया और ललित राखेचा का चयन किया है। इस अवसर पर राष्ट्रीय सम्यक दर्शन कार्यशाला प्रभारी मनीष बाफना, गोचरी सेवा सम्मान प्राप्त रोहित बैद तथा उपाध्यक्ष देवेंद्र डागा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। तेयुप गंगाशहर के निवर्तमान अध्यक्ष महावीर फलोदिया ने समारोह में उपस्थित होकर सभी विजेताओं को शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम में गंगाशहर की विभिन्न सभा संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित श्रावक-श्राविका समाज की उत्साहपूर्ण भागीदारी रही।