जप अनुष्ठान का सुंदर आयोजन

संस्थाएं

गोरेगांव, मुंबई।

जप अनुष्ठान का सुंदर आयोजन

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में तेरापंथ के आद्य प्रवर्तक महामना भिक्षु स्वामी के जन्म के त्रिशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में विश्व व्यापक अखंड ॐ भिक्षु जप अनुष्ठान का तेरापंथ भवन-गोरेगांव के प्रांगण में मंगलवार रात्रि 8 से 9 बजे सामूहिक जूम लिंक द्वारा जप अनुष्ठान का आयोजन तेरापंथ महिला मंडल की कर्मठ अध्यक्ष डिंपल हिरण के कुशल नेतृत्व में एवं मंत्री प्रवीण चोरडिया के कुशल मार्गदर्शन एवं महिला मंडल की पूरी टीम के सहयोग सें किया गया। इस जप अनुष्ठान में महिला मंडल-गोरेगांव के साथ तेरापंथ सभा, युवक परिषद, अणुव्रत समिति, किशोर मंडल, कन्या मंडल आदि सामूहिक जाप में जुड़े।