संस्थाएं
वार्षिक आध्यात्मिक दिवस का सुंदर आयोजन
माणकगणी जॉन का आध्यात्मिक वार्षिक आयोजन रखा गया,विशेष उपस्थिति मुंबई आंचलिक संयोजिका राजश्री एवं विभागीय संयोजिका चंचल परमार की रही। तेरापंथ सभा अध्यक्ष अशोक चौधरी, मंत्री सुरेश भाईसाहब ,तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष सुमित चौरडिया, महिला मंडल की मंत्री कल्पना चौरडिया एवं मुंबई परामर्शक बहन नीलम और सीमा की विशेष उपस्थिति रही, सभी ज्ञानशाला के बच्चों ने एक-एक करकें 11 ही आचार्य की बहुत ही सुंदर एवं रोचक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का सुंदर संचालन महाकाली ज्ञानशाला की प्रशिक्षक पिंकी बोहरा पवन जी मेहता ने किया,स्वागत भाषण पायल शाह ने किया आभार ज्ञापन,सुनीता मेहता ने किया।
मंगलाचरण सभी जॉन प्रशिक्षक बहनों द्वारा किया गया,जेबी नगर ज्ञानशाला और साकीनाका ज्ञानशाला की प्रशिक्षण बहनों ने पूरी जॉन की डिटेल बताई ऐक्ट के द्वारा मुंबई आंचलिक संयोजिका राजश्री जी ने बच्चों को अच्छे से मोटिवेशन किया और भीनी भीनी तारीफ की,विभागीय संयोजीका चंचल जी परमार ने भी अपने विचार रखें, पूरे प्रोग्राम की देखरेख जॉन संयोजिका भावना सांखला एवं सह संयोजिका रूपल मेहता, नीलम कोठारी के द्वारा हुआ, मंजू सिंघवी,रेखा जी सिंघवी प्रेक्षा दोषी का पूरा-पूरा सहयोग रहा। याशी राठौड़ ने अपना विशेष श्रम का नियोजन किया। ज्ञानशाला परिवार एवं समाज सें सराहनीय उपस्थिति एवं सहयोग रहा।