संस्थाएं
जप, तप अनुष्ठान का आयोजन
विजयनगर, बैंगलोर। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा निर्देशित तेरापंथ धर्म संघ के नवम् अधिशास्ता आचार्य श्री तुलसी के 100वें दीक्षा दिवस पर संपन्नता के अवसर पर श्रद्धाशिक्त अभ्यर्थना के अंतर्गत तेरापंथ महिला मंडल विजयनगर द्वारा दिनांक 9 दिसंबर को जाप ,उपवास ,आयंम्बिल एवं मौन अनुष्ठान का आयोजन किया गया ,जिसमें लगभग 72 बहनों ने अपनी सहभागिता दर्ज करवाई। जाप में उपाध्यक्ष सुमित्रा और रानू का विशेष सहयोग रहा, कन्या मंडल से प्रज्ञा छाजेड, सहमंत्री हंसा दुगड़, मंत्री सरिता छाजेड, प्रचार प्रसार मंत्री बबीता दस्सानी, श्वेता नाहटा और संयोजिका कोषाध्यक्ष मंजू भंसाली का सहयोग रहा ।